होली पर एक बुराई को त्यागकर एक अच्छाई को करें ग्रहण : सुमित

0

 होली पर एक बुराई को त्यागकर एक अच्छाई को करें ग्रहण : सुमित


बागपत। विपुल जैन


गोल्डन गेट पब्लिक स्कूल बागपत के प्रिंसिपल सुमित चौहान ने लोगों से होली पर एक बुराई को त्यागकर एक अच्छाई को ग्रहण करने की बात कही है। 


सुमित चौहान ने कहा कि गत दिनों हमारे से क्या गलतियां हुई है और हमें उन गलतियों में किस तरह सुधार करना है, इस पर ध्यान देने की जरूरत है। पुरानी गलतियों को भुलाकर होली पर सभी को अच्छे कार्य करने का संकल्प लेना है। समाज एवं राष्ट्र हित में अच्छे कार्य करने का विकल्प ढूंढना है, ताकि इस देश व समाज को आगे बढ़ाया जा सके। एक- दूसरे से चले आ रहे पुराने मनमुटाव को भुलाकर फिर से एक होना है और सभी को आपस में मिलजुलकर एकता व प्रेम के साथ होली खेलनी है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति होली पर ऐसा कार्य न करें, जिससे किसी के मान-सम्मान को ठेस पहुंचे। किसी के खिलाफ न तो कोई टिका-टिप्पणी करें और न ही किसी को अपशब्द कहे। उन्होंने सभी के उत्तम स्वास्थ्य, उन्नति व तरक्की की कामना की।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top