नेहरू युवा केन्द्र बागपत
कैच दे रेन के अंतर्गत स्लोगन और पेंटिंग के माध्यम से दिया जल संरक्षण का संदेश।
उड़ान युवा मंडल ट्यौढी ने जल शक्ति जीवन शक्ति कार्यक्रम किया लॉन्च।
बागपत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा कैच दे रेन 3.0 अभियान के अंतर्गत गुरुवार को पक्काघाट पर एनएसएस शिविर में जल संरक्षण विषय पर पेंटिंग और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की जिसमे शिविर की प्रतिभागी स्वयंसेविकाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर उत्कृष्ट पेंटिंग और स्लोगन का चयन कर विजेताओं की घोषणा की जिनको शिविर के समापन दिन पर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर सुषमा त्यागी, शालिनी, अंचल चौहान, संयम, देवांश आदि का सहयोग रहा।
वहीं ट्यौढी के उड़ान युवा मंडल द्वारा जल शक्ति जीवन शक्ति कार्यक्रम लॉन्च किया गया जिसमें ऑनलाइन माध्यम से जल शपथ, वॉटर क्विज, शैक्षिक प्रतियोगिता, सेल्फी कॉन्टेस्ट आदि के माध्यम से जन जागरूकता के प्रयास होंगे और प्रतिभागियों को प्रत्येक एक्टिविटी का डिजिटल सर्टिफिकेट देकर वॉटर वॉरियर्स का खिताब मिलेगा। प्रतिभागियों को अपने आसपास जागरूकता फैलाने का दायित्व दिया जाएगा। युवा मंडल अध्यक्ष अमन ने बताया कि यह दुनिया के लिए पानी के इर्द-गिर्द एकजुट होने का एक पीढ़ी में एक बार आने वाला क्षण है। अपनी भूमिका निभाएं। जो आप कर सकते है वो कीजिये।
अरुण तिवारी,
जिला युवा अधिकारी,
नेहरू युवा केन्द्र बागपत।