बागपत।
बागपत के प्रसिद्ध जैन तीर्थ श्री 1008 पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पदमावती धाम खेकड़ा में आगामी 5 जनवरी को मॉं पद्मावती की भक्तिमय आराधना का आयोजन किया जायेगा।
आचार्य श्री 108 सन्मति सागर जी महाराज के मंगल आर्शीवाद से मॉं पद्मावती की भक्तिमय आराधना उत्तर भारत के प्रसिद्ध जैन संतों में शुमार आर्यिका श्री 105 सरस्वती माता जी पावन सानिध्य में पूर्ण होगी। चौकी नमनकर्त्ता प्रशांत जैन सौम्या जैन प्रवेश बिहार शास्त्री नगर मेरठ रहेंगे। प्रबंध समिति के पदाधिकारियो ने श्री 1008 पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पदमावती दिगम्बर जैन मन्दिर समिति खेकड़ा की और से सभी श्रद्धालुओं से समस्त परिवार व मित्रों सहित मॉं की भव्य भक्ति आराधना में आने और धर्मलाभ उठाने की अपील की है। माता की चौकी में हिमांशु जैन व आर्यन जैन द्वारा माता का गुणगान किया जाएगा।