बागपत।
जवाहरपुर मेवला गांव में बीती रात चोरों ने तालाब के पास लगे 250 केवी के ट्रांसफार्मर से स्पेयर पार्ट चोरी कर लिए। चोरी की इस घटना को लेकर ग्रामवासियो में आक्रोश व्याप्त है।
विद्युत ट्रांसफार्मर की चोरी की यह घटना एक साल के अंदर दूसरी बार घटित हुई है। ट्रांसफार्म चोरी होने से पूरे गांव में बिजली गुल हो गई है। बिजली न आने के कारण सभी ग्रामवासियो बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामवासियों के घर में पानी तक नहीं है।भाजपा किसान मोर्चा देहात मंडल अध्यक्ष सुनील मेवला ने ट्रांसफॉर्म चोरी की सूचना विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर चंदन कुमार एवं 112 नंबर पुलिस को तथा टटीरी पुलिस चौकी को दी। मौके पर 112 डायल पुलिस एवं पुलिस चौकी टटीरी इंचार्ज पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। ग्राम वासियों ने जल्द से जल्द गांव में ट्रांसफॉर्मर रखवाने की मांग की है, जिससे ग्रामवासियो को कोई परेशानी ना हो। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा देहात मंडल अध्यक्ष सुनील मेवला प्रवेश मेवला कुलदीप मुंडेल बिजेंदर जसबीर प्रशांत गुर्जर लाइनमैन दीपक कुमार रोहित मास्टर वरुण सौरभ जोगी सुदेश संदीप गुर्जर आदि मौजूद रहे।