रैली निकालकर किया बेटियों को पढ़ाने के लिए जागरूक।

0

 रैली निकालकर किया बेटियों को पढ़ाने के लिए जागरूक


बागपत। विपुल जैन


राष्ट्रीय सेवा योजना के तीसरे एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ प्रो वीरेंद्र सिंह एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ नमिता जैन ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया।



स्वयंसेविकाओ ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर बेटी है तो कल है, बेटी नही बचाओगे , तो बहू कहा से लाओगे' इन नारों के साथ रैली निकाली। वक्ता के रूप में प्राचार्य जी ने संबोधित करते हुए कहा की एक नारी शिक्षित होती है तो पूरा तो राष्ट्र शिक्षित होता है ,अगर महिलाओं का साथ दें तो यह समाज की उन्नति करेंगी।

डॉ आंचल जैन ने स्वयंसेविकाओं को बताया कि बेटियों के बिना परिवार पूर्ण नहीं होता। डॉ कीर्ति शर्मा ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम नारी है हमें इस पर गर्व है हम पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। कार्यक्रम अधिकारी नमिता जैन में उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं छात्र छात्राओं को बताया नारी समाज में रीड की हड्डी होती है जिस प्रकार मानव शरीर में रीढ की हड्डी के बिना मनुष्य पूर्ण नहीं उसी प्रकार यह समाज भी बेटी, बहू, पत्नी, बहन नारी के अनेक रूप हैं, उनके बिना समाज पूर्ण नहीं है।

शोधार्थी नमिता, कोमल, काजल, तरुण, लक्ष्मी, तनु आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top