युवाओं को सफल उद्यमी बनने के लिए किया गया प्रेरित
बागपत। विपुल जैन
दिगंबर जैन महाविद्यालय में नेशनल कॉपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में युवाओं को सफल उद्यमी बनने की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से सहकारिता में युवाओं की भूमिका विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ हरीश यादव, सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार विशिष्ट अतिथि धनेद्र कुमार जैन संयुक्त सचिव प्रबंध समिति, योगेश, चेयरमैन सोक्रेट्स सोशल रिसर्च यूनिवर्सिटी नई दिल्ली के रूप में कार्यक्रम आयोजक प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह प्राचार्य एवं समन्वयक चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मनीष शर्मा परियोजना अधिकारी बागपत, डॉ नमिता जैन असिस्टेंट प्रोफेसर एवं कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया।
डॉ नमिता जैन ने उपस्थित आमंत्रित अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं स्वागत गीत से हुआ छात्र-छात्राओं ने जलवा-जलवा, देश रंगीला आदि देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। महिला सशक्तिकरण को चरितार्थ करते हुए छात्राओं ने मुझे क्या बेचेगा रुपैया प्रस्तुति द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया।
डॉ हरीश यादव ने युवाओं को सफल उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित किया, तथा इन्होंने बहुत सारी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाएं उद्यम सखी, उद्यम रजिस्ट्रेशन के बारे में युवाओं को बताया जिससे सभी युवा लाभान्वित हो सके। छात्र छात्राओं को बताया कि आप ऊर्जावान है,दृढ़निश्चय के द्वारा समाज में उच्च स्थान प्राप्त कर सकते हैं लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकते हैं। प्रो वीरेंद्र सिंह ने युवाओं को सहकारिता की तरफ आकृषित करने के लिए मीडिया अहम भूमिका निभा सकता है। आज के युवा सहकारी के बजाए कारपोरेट क्षेत्र की तरफ ज्यादा आकृषित हो रहे हैं, इसलिए सहकारी संस्थाओं को पारदर्शी बनाने के साथ ही मुनाफा अर्जित करने वाला क्षेत्र बनाना होगा, जिससे युवाओं के साथ ही पढ़ी-लिखी महिलाएं इसको अपना सके। चेयरमैन कुमार योगेश जी कि सहकारी क्षेत्र मेें बहुत उन्होंने कहा कि सहकारी क्षेत्र मेें बहुत सारी सफलता की कहानियां भी है, जिनसे आप प्रेरणा ग्रहण कर सकते है। प्रो हंसराज सुमन ने कहा की यहां के बच्चो में इतना टैलेंट है की किसी भी क्षेत्र में उच्च स्थान प्राप्त कर सकते है। उन्होंने छात्राओं की योगा की प्रस्तुति को देखकर कहा की मैं आश्चर्यचकित हूं की लड़किया इतना अच्छा योगा भी कर सकती है। मनीष शर्मा जी ने इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र छात्राओं को सफल उद्यमी बनने के लिए प्रेरित करना बताया। देश रंगीला एवं जलवा जलवा शानदार एवं मनमोहक प्रस्तुति को देखकर आलोक कुमार जी ने कहा की बॉलीवुड को देखना चाहिए की यहां के युवाओं में कितना टैलेंट है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए डॉ नमिता जैन को बधाई दी। कार्यक्रम में डॉ गीता रानी डॉ अनीता जैन डॉ आंचल जैन डॉ रुचिका जैन डॉ नीरज डॉ सुनीता डॉ अंशु उज्ज्वल डॉ अमित जैन डॉ दीपक जैन, ऋषभ सचिन रवि आदि मौजूद रहे। प्रो वीरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं डॉ नमिता जैन को व्यवस्थित एवं सफल संचालन के लिए बधाई दी।