भाजपा कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर कार्य करने के लिए किया प्रशिक्षित
बागपत। विपुल जैन
बूथ प्रबंधन के लिए भाजपा की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला जिला प्रभारी हिमांशु मित्तल व जिला अध्यक्ष सूरजपाल सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय पर आयोजित की गई।
भाजपा वरिष्ठ नेता एवं दूरसंचार मंत्रालय भारत सरकार के सलाहकार प्रदीप बली ने बताया कि कार्यशाला में कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सभी जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों को बूथ स्तर पर कार्य करने के लिए प्रशिक्षित किया गया, ताकि आने वाले चुनावों मे पार्टी को विजयी बनाया जा सके। भाजपा सभी बूथों पर विजय प्राप्त कर सके।इसके साथ-साथ सरकार के द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्य भी आम नागरिक तक पहुंच पा रहे हैं या नहीं, इसका भी अवलोकन हो, जिससे जो पार्टी का नारा है सबका साथ-सबका विकास- सबका विश्वास आसानी से साकार हो। प्रधानमंत्री का मन की बात का कार्यक्रम भी सभी जगह बुथ स्तर पर आसानी से सुना जाए। लाभार्थियों की भी सूची तैयार हो सके। इसके अलावा भी प्रभारी और जिला अध्यक्ष ने महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला और सभी को सरल ऐप की जानकारी प्रदान की। सरल ऐप को मिस कॉल कराके डाउनलोड कराया। जिला प्रभारी हिमांशु मित्तल ने सभी से अपनी-अपनी जिम्मेदारियों के अनुसार कार्यों मे लगने के लिए कहा और सभी मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष के साथ समन्वय स्थापित कर समय के अनुसार अपना-अपना कार्य पूरा करा ले। सभी मंडल अध्यक्ष अपने मंडलों के अनुसार कार्यों को पूरा कराए।