कवि भुवनेश सिंघल ने बैंगकॉक में मचाई हिंदी कविता से धूम
बागपत। विपुल जैन
थाईलैंड की राजधानी बैंगकॉक के होटल रॉयल सूट्स में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कवि व मोटिवेशनल स्पीकर भुवनेश सिंघल ने अपनी कविताओं से लोगों का दिल जीत लिया।
यह आयोजन प्रोपर्टी में डील करने वाली गुजरात की कंपनी मिर्रिख इन्फ्राटेक ने किया। मिर्रीख इंफ्राटेक ने थाईलैंड में अपने बिजनेस पार्टनर का एक टूर आयोजित किया, जहां उन्होनें अपने सभी पार्टनर्स के लिए यह आयोजन किया, जिसमें भुवनेश सिंघल की प्रस्तुति के अलावा मिर्रिख इंफ्राटेक के सभी पार्टनर्स को सम्मानित करने का कार्य भी किया गया। विदेश की भूमि पर आयोजित इस महत्वपूर्ण आयोजन में कवि व मोटिवेशनल स्पीकर भुवनेश सिंघल को कविता पाठ के लिए व मोटिवेशन स्पीकिंग के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था, जहां लोगों ने उनकी कविताओं का आनंद उठाया तो वहीं मिर्रिख इंफ्राटेक के अंकुर जैन व राकेश जांगीर ने उन्हें विशेष रूप से सम्मानित भी किया। भुवनेश सिंघल ने मीडिया वार्तालाप में कहा कि यह हिंदी भाषा व हिंदी कविता का सम्मान है जो आज इस रूप में विदेश की भूमि पर मिला है। सिंघल ने आगे कहा कि वो मिर्रिख इन्फ्राटेक की पूरी टीम को विदेश की धरती पर हिंदी भाषा के सम्मान के इस आयोजन के लिए बधाई देता हूं। सिंघल ने यह भी बताया कि मिर्रिख ने उन्हें वहां के सभी मंदिर भी दिखाए जहां भारत की संस्कृति आज भी बिखरी पड़ी है जो चीख चीखकर भारत के गौरवशाली इतिहास का प्रमाण प्रस्तुत करती दिखाई देती है।
इस अवसर पर राजेश्वर, नागेंद्र पाल सिंह, बृजेश कुमार, जितेंद्र गुप्ता, अतुल गुप्ता, करण अग्रवाल, रजत कुमार, रवि कुमार, राकेश धूलिया, संजय कालरा, पुनिया, राहुल राणा, अभिषेक, कपिल चौधरी, देव नंदा, राजेश, हरदीप व लोकेश कालरा आदि मौजूद रहे।