संसद में ईनाम उल हसन ने किया प्रदेश का प्रतिनिधित्व।
बागपत। नेहरू युवा केंद्र बागपत के 19 वर्षीय युवा स्वयंसेवक ईनाम उल हसन ने रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर संसद में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया जिसमें उन्होंने संसद में सेंट्रल हॉल में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, रेल मंत्री पियूष गोयल एवं अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों की गौरवमयी उपस्थिति में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की एवं गांधी जी व शास्त्री जी के विचारों पर प्रकाश डाला जिसकी सभी ने जमकर सराहना की।
मूल रूप से बागपत के गांव निवाड़ा के ईनाम उल हसन एक किसान परिवार से है और वर्तमान में सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज से अपनी बीए एलएलबी की शिक्षा प्राप्त कर रहे है एवं सामाजिक विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु वो नेहरू युवा केन्द्र बागपत के एक सक्रिय स्वयंसेवक भी हैं। नेहरू युवा केन्द्र बागपत के कार्यालय पर जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने ईनाम की सराहना की और उनसे अनुभव जाना। वहीं ईनाम को संसद में प्रदेश के प्रतिनिधित्व हेतु आमंत्रित किए जाने पर जिलेभर में खुशी की लहर है जिसको लेकर ईनाम को लगातार बधाईयां मिल रही हैं एवं सोशल मीडिया पर भी वो चर्चा का विषय बने हुए है।