संसद में गरजे अमन भदौरिया, राष्ट्र निर्माण को लेकर किया अपने विचारों का प्रतिनिधित्व।

Admin
0

 नई दिल्ली। राष्ट्रीय सेवा योजना दिल्ली के 20 वर्षीय युवा स्वयंसेवक ठाकुर अमन भदौरिया ने रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर संसद में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया जिसमें उन्होंने संसद के सेंट्रल हॉल में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, रेल मंत्री पियूष गोयल एवं अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों की गौरवमयी उपस्थिति में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की एवं गांधी जी व शास्त्री जी के विचारों पर प्रकाश डाला जिसकी सभी ने जमकर सराहना की।

मूल रूप से दिल्ली के अमन भदौरिया दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं एवं वर्तमान में सामाजिक विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु वो राष्ट्रीय सेवा योजना के एक सक्रिय स्वयंसेवक भी हैं। मंगलवार को रासेयो के कार्यालय पर कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी ने अमन की सराहना की और उनसे अनुभव जाना। प्राचार्य विपिन कुमार अग्रवाल ने भी अमन को बधाई दी। वहीं अमन को संसद में प्रदेश के प्रतिनिधित्व हेतु आमंत्रित किए जाने पर पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है जिसको लेकर अमन को लगातार बधाईयां मिल रही हैं एवं सोशल मीडिया पर भी वो चर्चा का विषय बने हुए है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top