बागपत। शनिवार को सदभावना दिवस के अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा काठा गांव के एनएस पब्लिक स्कूल के मैदान में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें जनपद की चार टीम के खिलाड़ियों ने छक्के चौके लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट के अंत में जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी की उपस्थिति में सभी टीम के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को गले लगाकर सदभावना का संदेश दिया। मैच की शुरुआत से पहले सभी खिलाड़ियों को सदभावना शपथ भी दिलाई गई।
नेहरू युवा केंद्र बागपत द्वारा आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट में नैथला से गगन त्यागी की डेविल वॉरियर्स, जावेद की नंगला वॉरियर्स टीम, बागपत से मुस्तकिम व साहिल की एक नई पहचान टीम व नीतीश भारद्वाज की नेहरू युवा केंद्र बागपत की टीम ने प्रतिभाग किया। शुरुआत में डेविल वॉरियर्स और नंगला वॉरियर्स के बीच हुए टूर्नामेंट में जावेद की नंगला वॉरियर्स टीम ने बाजी मारी। वहीं एक नई पहचान टीम व नेहरू युवा केंद्र बागपत की टीम के बीच हुए मुकाबले में नीतीश की नेहरू युवा केंद्र बागपत की टीम ने जीत हासिल की जिसमे खिलाड़ी शंभू, निशांत राजपूत, हर्ष भारद्वाज, रोहित, अमन आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
फाइनल में नेहरू युवा केंद्र बागपत और नंगला वॉरियर्स टीम के बीच हुए रोचक टूर्नामेंट में नेहरू युवा केंद्र बागपत की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया लेकिन अंत में नंगला वॉरियर्स टीम ने जीत का खिताब अपने नाम किया। जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने फाइनल में जाने और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली दोनों टीम नेहरू युवा केंद्र बागपत व नंगला वॉरियर्स के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम आयोजन में आंचल श्योराण, सुषमा त्यागी, हर्ष भारद्वाज उर्फ गुड्डू पंडित, राहुल सैनी, देवांश, साहिल, अमन कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।