डॉ० गीता रानी के प्रयासों से अब मुस्कराएगा बागपत...

Admin
0
विशेष संवाददाता। जनता वैदिक कालेज बडौत (बागपत) में आई.क्यू.ए.सी. के तत्वावधान में मुस्कुराएगा इंडिया की ओर से मेंटल हेल्थ काउंसलिंग सेंटर की शुरुआत हो गयी है।राष्ट्रीय सेवा योजना, पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया और यूनिसेफ की संयुक्त पहल से मुस्कुराएगा इंडिया का मानसिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया गया। मानसिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण श्री वीरेन्द्र पाल सिंह,अध्यक्ष प्रबंध समिति -जनता वैदिक कालेज बडौत ,प्राचार्य डा जय कुमार सरोहा और पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया से पधारे डाक्टर समरेश सेन गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया ।
कॉलेज प्राचार्य डाक्टर जय कुमार सरोहा ने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य भी अत्यंत महत्वपूर्ण है ।कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ.गीता रानी ने मुस्कुरायेगा इंडिया अभियान के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान के अन्तर्गत अप्रैल 2020 से मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र की आवश्यकताएं एवं उपयोगिताओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।यूनिसेफ़ के प्रतिनिधियों में डाक्टर समरेश सेन गुप्ता एवं नैदानिक मनोविज्ञानी एनाबेल आयशा ने मुस्कुरायेगा इंडिया मित्रों को विभिन्न गतिविधियां कराई।
 हर्ष एवं गौरव का विषय यह है कि जनता वैदिक कालेज बडौत में मुस्कुरायेगा इंडिया केन्द्र उत्तर प्रदेश में तीसरा है। पहला सेंटर लखनऊ और दूसरा आगरा में है| कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर गीता रानी ज़िला सह ज़िला नोडल अधिकारी बागपत ने कहा कि यह केवल जनता वैदिक कालेज बडौत लिए ही नहीं बल्कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के लिए बड़े गर्व की बात है ।आई क्यू ए सी के संयोजक डॉ.प्रताप चौधरी ने बताया कि युवाओं की मानसिक स्वास्थ्य पर पड रहे नकारात्मक प्रभाव के लिए इस तरह के सेंटर आज की आवश्यकता है। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए संचालन के लिए कॉलेज स्तर पर पूरा सहयोग किया जाएगा ।यह समाज के लिए पुण्य का काम है। डा गीता रानी ने बताया कि सेंटर द्वारा निशुल्क काउंसलिंग ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों प्रकार से होगी। इसके लिए आईवीआर सिस्टम भी विकसित किया गया है। इसका हेल्पलाइन नंबर 8069693100 है। 
इसके माध्यम से काउंसलर से संपर्क में आसानी से किया जा सकता है। साथ ही एम आई मित्रा प्रशिक्षित किये जायेंगे । कार्यक्रम डाक्टर महक सिंह कोषाध्यक्ष प्रबंध समिति, डा नीलम राणा, डा मालती, डा राकेश आत्रेय,डा योगेन्द्र सेन,डा प्रशान्त यादव, डा सौरभ कुमार,डा मुकेश कुमार, डा अनिल परिहार,डा अभय , अमित,कुलदीप सिंह में उपस्थित रहे।प्रिया नताशा , शिवानी,डिम्पल कश्यप, आकांक्षा, वर्षा,कशिश,वसुंधरा,नेहा, सन्नी तोमर ,रमन,शिवम आदि स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top