बरनावा से पुरामहादेव तक हुई फ्रीडम मैराथन दौड़।

Admin
0
फ्रीडम हाफ मैराथन को बरनावा से डीएम राजकमल यादव व एसपी नीरज जादौन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ में करीब 600 युवाओं ने प्रतिभाग किया। कांवड़ मार्ग से होते हुए सभी प्रतिभागी पुरा महादेव पहुंचे, साथ ही मैराथन दौड़ के पीछे डीएम, एसपी, सीओ सहित आला अधिकारियों ने तिरंगा यात्रा निकाली।
जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति, पुलिस व प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में बरनावा से पुरा महादेव तक 21 किमी लंबी फ्रीडम हाफ मैराथन का आयोजन हुआ। शुभारंभ करते हुए डीएम राजकमल यादव ने कहा कि खेलकूद शारीरिक व मानसिक विकास के लिए जरूरी है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि खेलकूद स्पर्धाओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा से युवाओं को देश का नाम रोशन करना चाहिए। 

जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने बताया कि दौड़ स्पर्धा में जनपद भर से आए करीब 300 धावकों ने भाग लिया। मैराथन में डीएम राजकमल यादव, एसपी नीरज जादौन, एसपी मनीष कुमार मिश्र, सीओ डीके शर्मा, युवराज सिंह, इंस्पेक्टर नावेंद्र सिंह सिरोही, देवेश कुमार सिंह, कौशलेंद्र सिंह, विरजाराम, डीके त्यागी आदि अधिकारी भी दौड़े।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top