बागपत। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के संगठन नेहरू युवा केन्द्र बागपत लगातार युवाओं के विकास, कल्याण और उत्थान हेतु कार्य कर रही है और साथ ही विकास कार्यों में भी उनकी भागेदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रयासरत है।
इसी क्रम में स्वच्छ भारत अभियान के स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत बुधवार को संस्था के स्वयंसेवकों ने बागपत की आध्यात्मिक धरोहरों पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें सरूरपुर स्थित गुफा मंदिर पर बागपत ब्लॉक की टीम एवं पुरा महादेव पर पिलाना ब्लॉक की टीम ने श्रद्धालुओं को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया और मंदिर परिसर में सफाई की।
वहीं गुफा मंदिर पर जिला युवा अधिकारी श्री अरूण कुमार तिवारी ने खुद भी शिरकत की और कार्यक्रम को सफल बनाया। इसके अतिरिक्त गुफा मंदिर समिति को एक कूड़ेदान भी उपलब्ध कराया गया। इस दौरान आंचल श्योरान, ऋषभ ढाका, विपुल कुमार, नीतीश भारद्वाज, गगन त्यागी, सुषमा त्यागी, शादाब अली, उदय, अमन कुमार आदि मौजूद रहें।