कुशल युवा ही कर सके है विश्वगुरु भारत का आगाज: ऋषभ ढाका।

0

 

"अगर सभी युवाओं में देशभक्ति की अलख जगाकर उनकी रुचियों के आधार पर प्रशिक्षित किया जाए, तो वो जनपद व राष्ट्र के विकास में सराहनीय योगदान देने की क्षमता रखते है: ऋषभ ढाका।"

बागपत। जनपद में शुक्रवार को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया जिसके अंतर्गत खेकड़ा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जनपद के विभिन्न प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया जिनके प्रशिक्षण से प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार स्थापित करने एवं रोजगार हासिल करने में सहायता मिली है। कार्यक्रम में विद्या भारती के जिला प्रशिक्षण प्रमुख ऋषभ ढाका को भी सम्मानित किया गया। 

उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि वर्तमान युवाओं को बताया जाता है कि देश में नौकरियों की कमी है जबकि वास्तविकता यह है कि देश में कुशल लोगों की कमी है। वहीं उन्होंने सूचना युग की शुरूआत होने संबंधी विषय पर बात करते हुए यह सुझाव भी दिया कि सरकार को अब युवाओं को तकनीकी और इंटरनेट संबंधी कोर्सेज का प्रशिक्षण देना चाहिए क्योंकि सूचना युग में इंटरनेट की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। विश्व युवा कौशल दिवस पर विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अशिक्षित, अकुशल और बेरोजगार युवा ही अपराधी बन जाते है इसलिए सामाजिक सुधार में शिक्षा, प्रशिक्षण और नेतृत्व की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। 

गौरतलब है कि ऋषभ ढाका जल्द ही जनपद के 5 लाख से ज्यादा युवाओं के विकास, उत्थान एवं कल्याण हेतु कार्ययोजना बनाने के संबंध में जिला प्रशासन के लिए भी कुछ सुझाव देने वाले है। इसके अतिरिक्त उनको पूर्व में भी विभिन्न अवार्डों से सम्मानित किया जा चुका है। उनका मूल विचार है कि युवाओं में निहित अनंत संभावनाओं पर विचार किया जाना चाहिए ताकि उनकी राष्ट्र के विकास में भागेदारी सुनिश्चित की जा सके।

कार्यक्रम में संस्थान का प्रधानाचार्य नीरज कुमार, बागपत इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव श्री अश्वनी शर्मा, इंडस्ट्रीज इफ कापी एसोसिएशन बागपत के प्रतिनिधि विकास चौधरी, शिव एंटरप्राइजेज से श्री संजीव गोस्वामी और बिजली विभाग से सीडीओ विद्युत विभाग खेकड़ा एवं अन्य शामिल हुए। साथ ही संस्थान से प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके प्रशिक्षुओं को भी प्रमाण पत्र वितरित किए गए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस बीच प्रशिक्षण संस्थान के सभी अनुदेशक मोहम्मद नईम उद्दीन अंसारी हनीफ कोमा राजकुमार जी पंकज जी रविंद्र जी और सभी ट्रेड के अनुदेशक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top