बागपत।
खट्टा प्रहलादपुर गांव में अहिंसा सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए गरीबों एवं असहाय लोगों की मदद के लिए उन्हें कंबल वितरण किये।
इसमें काफी लोगों की भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे प्रमुख समाजसेवी साधुराम मित्तल सुशीला प्रेरणा मित्तल ने गरीबों की मदद के लिए हर तरह की सहायता देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अहिंसा सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश जैन ने सभी संपन्न परिवारों से गरीबों की मदद के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। दीपक जैन ने कहा कि हम सभी संपन्न परिवार को गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर शेर सिंह राणा देवेंद्र कुमार अभिषेक जैन रिंकी सुरेंद्र नवाब आदि उपस्थित रहे।