बागपत।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बागपत के प्रसिद्ध शिरड़ी साई मंदिर मीतली का स्थापना दिवस 2 जनवरी को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसमें राजनैतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक जगत से जुड़ी जानी-मानी हस्तिया शिरकत करेंगी।
मन्दिर के व्यवस्थापक एवं सुप्रसिद्ध समाज सेवी विनोद त्यागी प्रधान जी ने बताया कि इस मौके पर सुबह 11 बजे शिरड़ी साई बाबा की ढ़ोल-नगाड़ों व बैंड़-बाजो के साथ एक भव्य पालकी या़त्रा निकाली जाएगी। पालकी यात्रा मीतली के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करने के उपरान्त दोपहर को डेढ़ बजे मंदिर परिसर में आकर समाप्त होगी। मन्दिर पहुॅंचने के उपरान्त श्रद्धालु शिरड़ी साई बाबा का भजन- कीर्तन कर गुणगान करेंगे। उसके बाद दोपहर को दो बजे विशाल भंड़ारा लगाया जाएगा। उन्होंने इस मौके पर अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से पहुंचने का आह्वान किया।