विकास खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

0




*नेहरू युवा केन्द्र ने युवाओं को स्वस्थ और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण हेतु किया प्रेरित*

Uploading: 7340032 of 15026230 bytes uploaded.


*उप जिलाधिकारी अवनीश त्रिपाठी ने किया शुभारम्भ, खिलाड़ियों को सामाजिक  गतिविधियों से जुड़ने हेतु किया प्रेरित*


बागपत 02 जनवरी 2025 -- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केंद्र (माय भारत) बागपत के तत्वावधान में देवास पब्लिक स्कूल, हिसावदा में पिलाना व बिनौली विकास खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मेडल और पुरस्कार जीते। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी अवनीश त्रिपाठी द्वारा किया गया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने युवाओं को खेल और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियां न केवल चरित्र निर्माण में सहायक होती हैं, बल्कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने के लिए प्रेरित करती हैं, जो उनके जीवन में सफलता का आधार बनती हैं।  


कार्यक्रम में देवास पब्लिक स्कूल के चेयरमैन ओंकार यादव और निदेशक शांतनु ने भी युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने स्वस्थ और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण के लिए युवाओं को अपने कौशल का उपयोग करने की प्रेरणा दी। वहीं शिक्षाविद् डॉ. सत्यवीर सिंह ने कहा कि फिटनेस की दिनचर्या हमें रोगों से बचाती है और स्वस्थ नागरिक ही राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देते है इसलिए खेलों को दिनचर्या में अपनाना भी राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। मुख्य अतिथि और अन्य विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  


विकास खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें युवक और युवती वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 400 मीटर दौड़ में युवक वर्ग में रोशनगढ़ के नौशाद ने प्रथम स्थान, पिलाना के पार्थ ने द्वितीय स्थान और बिनौली के विशाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल स्पर्धा में टीम पिलाना विजेता रही, जबकि टीम हिसावदा उपविजेता रही। युवक वर्ग की कुश्ती में अंकुर ने प्रथम, यक्ष त्यागी ने द्वितीय और लक्ष्य त्यागी ने तृतीय स्थान पाया। युवती वर्ग की स्पर्धाओं में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कबड्डी में परशुराम क्लब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बिनौली टीम द्वितीय स्थान पर रही। स्लो साइक्लिंग में चिंकी ने प्रथम, आरती ने द्वितीय और खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन में महक ने प्रथम, मानसी ने द्वितीय और रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। 


कार्यक्रम में शामिल हुए युवा खिलाड़ियों को फिटनेस की शपथ दिलाई गई और फिट इंडिया मोबाइल एप के बारे में भी बताया। माय भारत यूथ लीडर अमन कुमार ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं को माय भारत प्लेटफार्म पर पंजीकृत कराया। इस आयोजन को सफल बनाने में नीतीश भारद्वाज, गुलफ़्सा राजपूत, हिमांशु शर्मा, आर्यन, रितेश, पंकज, दानिश मलिक, सुषमा त्यागी, पवित्रा धामा और मुस्कान का विशेष योगदान रहा। इस प्रतियोगिता ने क्षेत्रीय स्तर पर युवा प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान किया और उनमें खेल के प्रति उत्साह और समाज सेवा की भावना का संचार किया। विकास खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला स्तरीय खेलों में शामिल होने का अवसर मिलेगा जिसका आयोजन जल्द ही किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top