बड़ौत छपरौली विकास खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम।
विभिन्न खेल स्पर्धाओं में विजेता बने खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

बागपत 24 दिसंबर 2024 – युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र (माय भारत) बागपत के तत्वावधान में बड़ौत व छपरौली विकास खंड स्तरीय खेलों का आयोजन सिनौली व जीजीआईसी बावली में हुआ जिसमें क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों ने कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, साइक्लिंग, दौड़ स्पर्धाओं में प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य विनय तोमर, शिक्षाविद् डॉ सत्यवीर सिंह और प्रधानाचार्य कविता चौधरी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका सुषमा त्यागी ने किया।
अतिथियों ने युवाओं को खेलों से जुड़ने को प्रेरित करते हुए स्वस्थ राष्ट्र, समृद्ध राष्ट्र का मंत्र दिया। अतिथियों ने कहा कि विकास में सहभागी बनने के कई तरीके है जिसमें स्वयं फिट रहना और फिटनेस की दिनचर्या को बढ़ावा देना भी एक महत्वपूर्ण कदम है। स्वस्थ नागरिक ही देश के विकास में सक्रिय योगदान देने की क्षमता रखते है इसलिए खेल संस्कृति को अपनाना होगा और “फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज” मंत्र के साथ किसी भी एक खेल का चयन कर उसको अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा। इस दौरान अतिथियों ने फिट इंडिया की शपथ भी दिलाई।
नेहरू युवा केन्द्र बागपत से लेखा एवं कार्यक्रम सहायक आंचल श्योराण ने माय भारत पोर्टल की जानकारी देते हुए ऑनलाइन पंजीकरण हेतु प्रेरित किया और बताया कि विकास खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा।
कार्यक्रम में विभिन्न स्पर्धाओं में विजेता रहे खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें बालक वर्ग के खेलों में 400 मीटर दौड़ में समीर प्रथम, अमित द्वितीय और नीरज तृतीय रहे। बालक वर्ग की वॉलीबॉल में टीम बावली प्रथम और टीम नंगला द्वितीय रही। बालक वर्ग की 45 से 55 आयु वर्ग की कुश्ती में जैद प्रथम, अनिकेश द्वितीय और आदित्य तृतीय रहे। वहीं बालिका वर्ग की स्लो साइक्लिंग में दिव्यांशी प्रथम, शिवानी द्वितीय और प्रिया तृतीय रही। बालिका वर्ग की कबड्डी में किरठल टीम विजेता और बावली टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग की बैडमिंटन में मंताशा प्रथम, सपना द्वितीय और प्रीति तृतीय रही। सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा मेडल, प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम आयोजन में गोडविन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सुबोध कुमार, कबड्डी कोच संजीव राठी, स्वयंसेवक दानिश मलिक, सुषमा त्यागी, हिमांशु, रितेश, शादाब अली, प्रिया शर्मा, पंकज, आर्यन, मुस्कान, अनस, हर्ष, अनुज, अमन कुमार आदि का योगदान रहा।