उड़ान यूथ क्लब ने योग जागरूकता को विभिन्न शैक्षिक स्पर्धाओं का किया आयोजन।

0

Uploading: 1752801 of 12759000 bytes uploaded.



उड़ान यूथ क्लब की ऑनलाइन जागरूकता गतिविधियों में सात हजार से अधिक लोगों ने किया प्रतिभाग


बागपत। नेहरू युवा केन्द्र बागपत और विज्ञान प्रसार से सम्बद्ध उड़ान यूथ क्लब ट्यौढी द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जन जागरूकता हेतु ऑनलाइन स्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिसमें सात हजार से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया। उड़ान यूथ क्लब के अध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी में 6638 लोगों ने प्रतिभाग किया जिसमें 2201 लोगों ने पूर्ण अंक प्राप्त कर डिजिटल प्रमाण पत्र पाया। योग दिवस शपथ में 764 लोगों ने ऑनलाइन शपथ ली। उड़ान द्वारा आयोजित ऑनलाइन स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में 351 लोगों ने प्रतिभाग किया जिसमें 84 लोगों के स्लोगन को उड़ान यूथ क्लब द्वारा आधिकारिक सोशल मीडिया पर साझा किया गया। स्लोगन लेखन में हिंदी श्रेणी में छवि श्रीवास्तव ने प्रथम, अभिनंदन ने द्वितीय और सविता वैध ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागियों और विजेताओं को उड़न यूथ क्लब द्वारा डिजिटल प्रमाण पत्र जारी किया गया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top