वीरांगना म्यूजियम में नीरा आर्य की प्रतिमा लगाई जाये : तेजपाल।

0




बागपत।


साहित्यकार तेजपाल सिंह धामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय को पत्र लिखकर दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में स्थित ऐतिहासिक गोल मार्केट में बन रहे वीरांगना संग्रहालय में नीरा आर्य की प्रतिमा लगाने की मांग की है। 


उन्होंने कहा कि नीरा आर्य ने दिल्ली के शाहदरा में पति से विच्छेद के बाद डेढ़ महीना गरीब बच्चों को पढ़ाया था। बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) को निर्देश दिया है कि वह अगले साल जुलाई तक प्रतिष्ठित गोल मार्केट को संग्रहालय के रूप में बहाल करने का काम पूरा कर ले। पिछले साल अक्टूबर में गोल मार्केट का काम शुरू हुआ था, जबकि इसकी डेडलाइन अक्टूबर 2025 रखी गई थी। प्रस्तावित संग्रहालय का विषय वीरांगना है, जो आजादी के आंदोलन, साहित्य, संस्कृति, खेल, शिक्षा, राजनीति, स्वास्थ्य, प्रदर्शन और दृश्य कला सहित विभिन्न क्षेत्रों और पृष्ठभूमि की प्रतिष्ठित महिलाओं के जीवन और उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगा, जिन्होंने राजधानी शहर को गौरवान्वित किया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top