तिलवाड़ा गांव में महाराज श्री राम की 26वीं पुण्यतिथि पर हुआ हवन।

0


तिलवाड़ा में महाराज श्री राम की 26 वी पुण्यतिथि पर चेयरमैन धूमसिंह द्वारा विशाल भंडारा आयोजित किया गया। 


बागपत।


प्रतिवर्ष की भांति आयोजित भंडारे में दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों सहित क्षेत्र के हजारों प्रबुद्ध व्यक्तियों ने प्रसाद ग्रहण किया । प्रातः काल यज्ञ एवं महाराज श्री राम के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित करके भंडारा प्रारंभ किया गया। यज्ञ पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चेयरमैन धूम सिंह ने कहा गुरु की प्रतिछाया में हम ईश्वर और माता पिता के दर्शन करते हैं। गुरु ही हमें धर्म पर चलने की शिक्षा एवं ईश्वर प्राप्ति का मार्ग बताता हैं। गुरू अपने आशीर्वाद व ज्ञान से अपने शिष्यों के जीवन को सरल बनाते हैं। सांसारिक शरीर रूप में न होते हुए भी वें स्मृति में हमारे साथ हैं। उनके नाम पर समर्पित ये भंडारा गुरुवर को समर्पित पुष्पांजलि हैं।

आयोजित भण्डारे में मुख्य रूप से गौरव टिकैत, संदीप उज्जवल पूर्व मंत्री, ओमबीर तोमर पूर्व राज्यमंत्री, कुलदीप उज्जवल पूर्व राज्यमंत्री, वीरपाल पूर्व विधायक, जसबीर सोलंकी, अपर आयुक्त अमित कुमार, चेयरमैन धूम सिंह, समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय, मा कृष्णपाल शर्मा, चौ सुमनपाल, प्रधान धर्मेन्द्र सिंह, प्रधान जसबीर सिंह, बिजेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, ठेकेदार संजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top