दिगंबर जैन मंदिर में हुआ सुभानन्दी जी महाराज का केशलोच कार्यक्रम।

0


श्री दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर बागपत में आचार्य श्री 108 वसुनन्दी जी महाराज के शिष्य मुनि श्री सुभानंदी महाराज का केशलोच संपन्न हुआ।


बागपत। विपुल जैन।


सर्वप्रथम प्रातः बेला में मुलनायक भगवान श्री अजित नाथ भगवान का शुद्ध जल से मंत्रोचार से अभिषेक हुआ। उसके उपरान्त भगवान श्री शांतिनाथ, श्री नेमीनाथ और भगवान श्री महावीर स्वामी का अभिषेक हुआ। अभिषेक के उपरान्त भगवान श्री महावीर स्वामी की शान्ति धारा मुनि श्री सुभानंदी जी महाराज के मुख से मंत्रोचार से की गई। उसके बाद नित्य नियम पूजन की गई। पूजन अभिषेक के उपरान्त आचार्य श्री 108 वसुनन्दी जी महाराज के परम भावक शिष्य मुनि श्री सुभानंदी जी महाराज का केशलोच संपन्न हुआ। इस विषय पर प्रवचन करते हुए मुनि श्री ध्रुव नंदी जी महाराज ने कहा कि व्यक्ति को हमेशा अपने आप को सयम और त्याग के मार्ग पर चलना चाहिए और धर्म करते रहना चाहिए। शाम को गुरु भक्ति का कार्यक्रम हुआ।

कार्यक्रम में जैन समाज के अध्यक्ष पंकज जैन, बिजेंद्र जैन, अतुल जैन, पीयूष जैन, प्रहलाद जैन, पंडित हंसराज जैन, मयंक जैन शास्त्री, तरुण जैन, आकाश जैन, ऋषभ जैन, पूनम जैन, कामिनी जैन, अनिता जैन, आदि बडी संख्या में स्त्री, पुरूष और बच्चे उपस्थिति रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top