चौधरी भोपाल सिंह गुमी बनाए गए स्वाभिमान जनयात्रा के ब्लॉक संयोजक

0

अंतरराष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ की बैठक बीएसएम पब्लिक स्कूल ग्राम गुमी में आयोजित की गई, इसमें बागपत से भी गुर्जर समाज के काफी लोगों ने भाग लिया।



बागपत। विपुल जैन।



बैठक में अंतरराष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ के मुख्य संयोजक एडवोकेट नरेश गुर्जर ने सभी से जाग गुर्जर जाग स्वाभिमान जनयात्रा तथा उसके बाद होने वाले राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ में सहयोगात्मक समर्थन करने की अपील की। कार्यक्रम संयोजक तस्वीर सिंह चपराना ने अंतरराष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ का संक्षिप्त इतिहास तथा जाग गुर्जर जाग जनयात्रा एवं राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ के आयोजन की विस्तार से जानकारी दी। श्री चपराना ने बताया कि जनयात्रा में मोटरसाइकिलों पर युवा तथा कारों में गुर्जर समाज के बुजुर्ग रहेंगे। यात्रा के दौरान राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ में शामिल होने के लिए गुर्जर समाज को पीले चावल देकर आमंत्रित किया जाएगा।संयोजक गुलवीर सिंह पार्षद ने बताया कि जनयात्रा और महाकुंभ अनुशासित होगा, ताकि सकारात्मक संदेश जाए। उन्होंने कहा कि मेरठ ब्लॉक के लिए ब्लॉक संयोजक के रूप में चौधरी भोपाल सिंह गुमी के नाम की घोषणा की जाती है, जिसकी ग्राम गगोल, गुमी, फ़फुण्डा, खानपुर, लिसाड़ी आदि गांव के उपस्थित व्यक्तियों ने सहमति प्रदान की और अब चौधरी भोपाल सिंह गुमि मेरठ ब्लॉक के संयोजक होंगे। बैठक की अध्यक्षता प्रधान बलबीर सिंह गुमी व संचालन चौधरी भोपाल सिंह गुमी ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से  प्रधान बलबीर सिंह गुमी, संजीव कुमार फफूंडा, सोनू गुर्जर खानपुर,सहित सुरेश कुमार, राजवीर सिंह गुमि, नरेंद्र सिंह, सतपाल, टीकम सिंह, विनोद कुमार, राजवीर सिंह गोगोल, मनोज कुमार, राजदीप, नवीन चपराना, विशाल नागर, राहुल कुमार, उमेश कुमार, आशीष कुमार, मनोज लिसाड़ी, सतीश कुमार, डॉक्टर अभिषेक कुमार आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top