बसौद गांव में तारा संस्थान ने लगाया निशुल्क नेत्र शिविर।

0

बसौद गांव में तारा संस्थान उदयपुर व ईसीजीसी लिमिटेड द्वारा युवा चेतना मंच बसौद के तत्वाधान में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।



बागपत। विपुल जैन।


इसमें 260 मरीजों की आंखों की जांच की गई और जांच के बाद 140 मरीजों को चश्मा फ्री दिया गया। कुछ मरीजों को दवाईयां भी फ्री दी गई। सात मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया, जिनका फ्री में आंखों का ऑपरेशन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सक डॉक्टर राहुल ने मरीजो को आंखों की देखभाल कैसे रखनी चाहिए के विषय में काफी जानकारी दी। उन्होंने कहा आंखों को कई बार दिन में धोना चाहिए और सुबह शाम आई ड्रॉप इस्तेमाल करनी चाहिए। जिन लोगों के चश्मे के नंबर हैं उनको चश्मा का इस्तेमाल करना चाहिए। युवा चेतना मंच के अध्यक्ष मास्टर सत्तार अहमद , हाजी मौहम्मद खलील, आदिल हुसैन, महासचिव समीर अहमद ,उस्ताद अनवर अली, राशिद अली, रेशमा, हिना, तनवेज, सचिन आदि का मुख्य सहयोग रहा। मास्टर आदिल हुसैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top