राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ से पहले निकलेगी जाग गुर्जर जाग जनयात्रा : तस्वीर सिंह।

0

अंतरराष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ की बैठक मेरठ में आयोजित की गई, इसमें बागपत से बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोगों ने भाग लिया।



बागपत। विपुल जैन।


बैठक में अंतरराष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ के मुख्य संयोजक एडवोकेट नरेश गुर्जर ने आज की बैठक में आमंत्रित जनपद मेरठ के  प्रोफेसर्स, प्रधानाचार्य तथा शिक्षकगणों से पदयात्रा तथा राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की। अपने उद्बोधन में कहा कि जनपद मेरठ के 3,98,537 गुर्जरों  तक जाग गुर्जर जाग जनयात्रा जाएगी।कार्यक्रम संयोजक तस्वीर सिंह चपराना ने कार्यक्रम की रूपरेखा, कार्यक्रम को लेकर अब तक हुई बैठकों का फीडबैक, अंतरराष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ का संक्षिप्त परिचय, राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ एवं जाग गुर्जर जाग जन यात्रा के बारे में विस्तार से बताया  कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले कार्यक्रम का नाम राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ होगा।तस्वीर सिंह चपराना ने बताया कि इस  राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ के आयोजन से पूर्व 221 गांवों,  सात नगर पालिका क्षेत्र तथा नगर निगम क्षेत्र मेरठ में जाग गुर्जर जाग जनयात्रा निकलेगी।

आज के कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रशांत कुमार, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ ने कहा कि राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ को सफल बनाने के  लिए ग्राम स्तर पर, ब्लॉक स्तर पर, विधानसभा स्तर पर, जनपद स्तर पर, प्रदेश स्तर पर और राष्ट्र स्तर पर एक आयोजन समिति का गठन 15 जून तक करना होगा।तभी यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल होगा। संचालन कार्यक्रम संयोजक तस्वीर सिंह चपराना ने किया।आज की बैठक में गुर्जर अधिवक्ता संगठन मेरठ  महामंत्री एडवोकेट मनोज कुमार ने अंतरराष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ मेरठ  द्वारा आयोजित राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ तथा अन्य कार्यक्रम करने के लिए अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए समर्थन पत्र प्रस्तुत किया। प्रवक्ता संजीव प्रधान गड़ीना ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुर्जर समाज अपने सभी मतभेद छोड़कर सामाजिक कार्यक्रमों में प्रतिभा करें, सामाजिक संगठनों में भाग ले और संगठित रहे। प्रवक्ता रॉबिन गुर्जर ने एजेंडो को पढ़कर सुनाया। आज की प्रबुद्ध संगोष्ठी में डॉ प्रवीण नागर, डॉ दानवीर सिंह, डॉ अशोक कुमार प्रोफेसर, डॉ हरेंद्र सिंह, डॉक्टर लक्ष्मी नागर, डॉ महेश कुमार सिंह, एडवोकेट सुरेंद्र नागर, एडवोकेट मनुज बुटार, प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा, प्रधानाचार्य जगबीर सिंह, प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य अशोक कुमार, चौ जयचंद सिंह, अमरपाल नागर, नरेंद्र सिंह वर्मा प्रधानाचार्य, किरणपाल सिंह, रविंद्र सिंह, इंजीनियर अनिल राणा, अजब सिंह, गुलबीर सिंह पूर्व पार्षद, कुलदीप सिंह छोकर, योगेंद्र पाल सिंह प्रधानाचार्य, मोहित कुमार, डॉ मुनीराम, मोतीलाल, अनुराग, राजेंद्र दोसा, ऋषिपाल सिंह आर्य, सुंदर सिंह चपराना, जितेंद्र, भोपाल भूमि प्रबंधक, रमन प्रधान, मोनू पवार शिक्षक, एडवोकेट धर्मेंद्र भाटी, एडवोकेट सुनील कुमार, जगत सिंह दोसा प्रबंधक ने आज की बैठक में उद्बोधन करके राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ के सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने की घोषणा की। बैठक में प्रमुख रूप से  जितेंद्र प्रधान दयालपुर, अरुण खटाना,योगेंद्र गुर्जर, तरुण कुमार एडवोकेट, जितेंद्र भडाना, प्रतीक चौधरी, वीरपाल सिंह, डॉक्टर बालक राम विकल, रविंद्र मोतला, अक्षय भाटी, राजीव कुमार, शिवकुमार चपराना, शक्ति राज एडवोकेट, जबर सिंह प्रधानाचार्य, रोहित कुमार, बलराज सिंह, डॉ विजेंद्र सिंह, किरण पाल सिंह, रविंद्र सिंह, इंजीनियर अनिल राणा, कुलदीप छोकर, मोहित कुमार, डॉक्टर मुनीराम, अनुराग, राजेंद्र दोसा, ऋषिपाल सिंह आर्य, सुंदर सिंह चपराना, जितेंद्र, रमन प्रधान, सोनू पवार शिक्षक, एडवोकेट धर्मेंद्र भाटी, डॉ सुभाष कुमार, संजय अधना प्रधानाचार्य, दिनेश कुमार, सचिन गुर्जर सभा मेरठ, यशपाल सिंह नागर, एडवोकेट राजीव, प्रधान किरण भाटी, धनपाल सिंह शिक्षक हस्तिनापुर, प्रीति सिंह, एडवोकेट जगजीत सिंह,प्रधान धर्मेंद्र सिंह राणा, ओमपाल शास्त्री आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top