बागपत से भारत मंडपम तक: राज्य स्तर पर विजेता बन विकसित भारत @2047 के राष्ट्रीय मंच तक पहुंचे अमन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संवाद के बाद दिल्ली रवाना होंगे अमन, राष्ट्रीय मंच पर यूपी का करेंगे प्रतिनिधित्व
लोकतंत्र और शासन में युवा भागीदारी का व्यवहारिक मॉडल लेकर दिल्ली जाएंगे अमन
बागपत प्रशासन के संग स्वयंसेवी अनुभवों से निकला विकास का रोडमैप अब भारत मंडपम में होगा प्रस्तुत
बागपत, 14 दिसंबर 2025। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार युवा कल्याण विभाग व माय भारत द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय में 12 से 14 दिसंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय विकसित भारत @2047 चैलेंज में जनपद बागपत से राज्य युवा पुरस्कार विजेता अमन कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही उनका चयन विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग—राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2026 के लिए हुआ है, जहां वे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
देशभर से माय भारत प्लेटफॉर्म के माध्यम से लाखों युवाओं ने इस चैलेंज में भाग लिया। पहले चरण में राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन क्विज और दूसरे चरण में निबंध लेखन के बाद चयनित प्रतिभागियों ने राज्य स्तर पर अपने विचार प्रस्तुत किए। अमन कुमार ने विकसित भारत के लिए लोकतंत्र व शासन में युवा भागीदारी ट्रैक में ठोस और व्यावहारिक सुझावों के साथ प्रभावी प्रस्तुति दी।
अब चयनित युवा भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में शामिल होंगे। नई दिल्ली रवाना होने से पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अमन कुमार एवं अन्य चयनित युवाओं से भेंट करेंगे, उन्हें बधाई देंगे और युवा–संवाद सत्र में उनके अनुभव व सुझाव सुनेंगे। मुख्यमंत्री विशेष बस को हरी झंडी दिखाकर युवाओं को दिल्ली के लिए रवाना करेंगे।
राष्ट्रीय युवा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में चयनित युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश–विदेश की प्रमुख हस्तियों के समक्ष अपने विचार रखेंगे। अमन कुमार अपनी प्रस्तुति में बागपत प्रशासन के साथ किए गए स्वयंसेवी अनुभवों के आधार पर विकास प्रक्रिया में युवाओं की सक्रिय भूमिका को रेखांकित करेंगे।
लखनऊ विश्वविद्यालय में दी गई पांच मिनट की प्रस्तुति में अमन ने विद्यालयों में स्टूडेंट एडवाइजरी बोर्ड, यूथ क्लबों के सशक्तिकरण, दैनिक समाचार-पत्र पढ़ने की आदत, गांव स्तर पर शत-प्रतिशत युवाओं का नामांकन, माय गवर्नमेंट के स्थानीय संस्करण, पुलिस मित्र, सूचना मित्र, पशु कल्याण स्वयंसेवक जैसी पहलों का प्रदेशव्यापी विस्तार तथा कॉन्टेस्ट 360 की तर्ज पर युवाओं से जुड़ी योजनाओं व अवसरों के एकीकृत प्लेटफॉर्म का सुझाव दिया। युवा कल्याण विभाग निदेशालय से डिप्टी डायरेक्टर अजात शत्रु शाही, लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण डीन प्रोफेसर वीके शर्मा सहित अन्य उपस्थित लोगों ने अमन कुमार को सम्मानित कर बधाई एवं मार्गदर्शन दिया।
अमन की इस उपलब्धि पर जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी, माय भारत के जिला युवा अधिकारी डॉ. योगेश कुमार सहित अधिकारियों व गणमान्यजनों ने बधाई दी। अमन ने कहा कि युवाओं को अपनी रुचि और कौशल के अनुसार राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने माय भारत प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध राष्ट्रीय युवा नीति 2025 के ड्राफ्ट पर अधिकाधिक युवाओं से सुझाव देने की अपील भी की।
पूर्व की उपलब्धियां: इससे पूर्व अमन कुमार यूनेस्को एमआईएल ग्लोबल यूथ डिबेट सीरीज, आरकोय कॉन्फ्रेंस, 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव, 78वें व 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह, इंडियाज स्टार्टअप रिवोल्यूशन कॉन्फ्रेंस, सत्यार्थी समर स्कूल, यूनेस्को एमजीआईईपी विशेष संवाद, यूनिसेफ इंडिया युवा दिवस समारोह, राज्य युवा संसद, मेरी माटी मेरा देश तथा जी20 की सिविल20 कॉन्फ्रेंस में सहभागिता कर जनपद का मान बढ़ा चुके हैं।
.png)