चौ० हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित तीन माह से चल रहे ब्यूटीशियन व मेहंदी प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ ।

0

 गांव रामनगर में चौ० हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित तीन माह से चल रहे ब्यूटीशियन व मेहंदी प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ ।




कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहायक श्रमायुक्त बागपत विनीता सिंह, ग्राम प्रधान शेर गिरि व समाजसेवी सत्तार अहमद ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया ।



तीन माह का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी 30 प्रशिक्षुओं को प्रणाम पत्र वितरित किए गये ।

केंद्र पर रिया ने पहला, सीमा ने दूसरा व वसी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

बालिकाओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर नाटक मंचन करके सभी का मन मोह लिया ।




बालिका व महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए विनीता सिंह ने कहा कि बेटियों को अपने माता पिता के सम्मान का ध्यान रखते हुए अपने कार्य करने चाहिए किसी के प्रभाव में आकर कभी गलत कदम नही उठाने चाहिए और जो भी लक्ष्य लिया है उसके लिए ईमानदारी से मेहनत करनी चाहिए जीवन में ऐसे पता नही लड़की के सामने कितनी कठिनाई आती है जिनका लड़की स्वयं ही समाधान कर सकती है और जीवन में आगे बढ़ सकती है । 

केंद्र पर कराई गई अन्य प्रतियोगिताओ की विजेताओं को भी सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान शेर गिरी व संचालन एडवोकेट रणवीर चौधरी ने किया ।

चेयरमैन एडवोकेट रणवीर चौधरी खट्टा ने सभी अतिथियों का सत्कार फूल मालाओं व पथ- प्रदर्शक सम्मान से किया । 

प्रशिक्षिका प्रभारी टीना चौधरी ने सभी बेटियो को बधाई दी ।

मास्टर सत्तार अहमद ने अपने संबोधन से सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया और कहा कि ये वो हिंदुस्तान है जिसको आज़ाद करने के लिए हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों की काफी यातनाएं सही और हमे आज़ाद कराया ।

विशिष्ट अतिथि सुबोध बंसल ने कहा कि बेटियां दो कुल का नाम रोशन करती है इसलिए बेटियों की शिक्षा पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और उनको उनके सपने पूरे करने के लिए परिवार को भी पूरा सहयोग करना चाहिए ।

प्रशिक्षिका मोनिका प्रजापत को भी सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में सुरेश तोमर, एडवोकेट संदीप मंडार, तनु शर्मा, पूर्व प्रधान ओंकार गिरि, सुबोध रानी, रीना देवी, पायल शर्मा, शिवानी, स्वीटी, हिमांशी शर्मा, वाणी, काजल देवी, सलोनी, सानिया, आकांशा, सीमा देवी, वर्षा गोस्वामी, प्रियांशी व सारिका आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top