पर्यावरण रक्षकों ने नवदंपति को किया मधुकामिनी का पौधा भेंट।

0

 पर्यावरण रक्षकों ने नवदंपति को किया मधुकामिनी का पौधा भेंट


बागपत। विपुल जैन







विवाह समारोह में पौधारोपण संस्कार अभियान के तहत आँखे मीडिया सोशल नेटवर्क के पर्यावरण रक्षकों ने नव दम्पति को मधुकामिनी का पौधा भेंट किया और उन्हें प्रतिवर्ष शादी की वर्षगांठ पर पौधारोपण करने का संकल्प दिलाया।


बागपत। के बडौत शहर में सनातन पद्धति के अनुसार संपन्न हुए विवाह समारोह में आंखे मीडिया सोशल नेटवर्क के डायरेक्टर एवं पर्यावरण रक्षक आरआरडी उपाध्याय ने अंजली सुपुत्री सुरेश चौहान व भतीजी वरिष्ठ पत्रकार सुनील चौहान निवासी बडौत एवं सचिन कुमार सुपुत्र प्रदीप नैन निवासी सिंभावली को पौधा भेंट कर उन्हें प्रति वर्ष शादी की वर्षगाँठ पर पौधारोपण करने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर आरआरडी उपाध्याय ने कहा कि आज सम्पूर्ण विश्व, प्रदूषित पर्यावरण के दर्द को झेल रहा है। इस दर्द से निज़ात पाने का एक सरल समाधान उपाये पौधारोपण ही है। इसीलिए हम सभी को मिलकर पवित्र अवसरों पर पौधारोपण जरूर करना चाहिए। इस अवसर पर नेशनल अवार्ड एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, रवि कुमार एडवोकेट, पत्रकार विवेक जैन आदि समेत काफी लोग मौजूद थे।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top