आर जे रौनक की खुशी में शामिल हुए एहसास चैरिटेबल ट्रस्ट के बच्चे
-बागपत जिले के सुनहेड़ा गांव के प्रसिद्ध समाजसेवी देवेंद्र शर्मा ने भी की कार्यक्रम में शिरकत
बागपत। विपुल जैन
जैसा की आप सबको पता है रेड एफ एम 93 प्वाइंट 5 को बहुत सारे अवॉर्ड्स मिले हैं, जिसमें बेस्ट आर जे का अवार्ड आरजे रौनक को मिला है।
इस खुशी में उन्होंने काफी सारे आर्टिस्टो को लेकर शुक्रवार को दिल्ली का भ्रमण कराया। अपनी इस खुशी में उन्होंने एहसास चेरिटेबल ट्रस्ट के कुछ बच्चों को भी इनवाइट किया था। इस कार्यक्रम में बागपत जिले के सुनहेड़ा गांव से प्रसिद्ध समाजसेवी एवं प्रॉपर्टी डीलर देवेंद्र शर्मा ने भी प्रतिभाग किया। उन्होंने आर जे रौनक का पटका पहनाकर सम्मान किया और उन्हें बागपत की मशहूर बालूशाही खिलाकर उन्हें बधाई दी।
एहसास चैरिटेबल ट्रस्ट के बच्चों ने आर जे रौनक के साथ खूब मस्ती की और अपने हाथों से बनाये कार्ड्स और गिफ्ट भी उन्हें दिए। एहसास चैरिटेबल ट्रस्ट की कोरियोग्राफर वान्या सिंह एंड प्रेसिडेंट आरती मेहता ने शॉल, पेंटिंग और बुद्धा की मूर्ति देकर उनका स्वागत किया। रेड एफ एम की टीम ने भी बच्चों को बहुत सारे गिफ्ट, हैंपर्स, फूड्स दिए। बच्चों ने कार्यक्रम का खूब एंजॉय किया।