हिंदू तिथि से ब्रम्हाजी ने सृष्टि का प्रारंभ किया :-ऋषभ ढाका
आज दिनांक 22 मार्च 2023 को पिलाना खंड बागपत में नववर्ष का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ तिलक वंदन करके किया गया| तथा व श्रीराम एवं वंदे मातरम के नारे लगाए गए।हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता व पिलाना खंड के लोगों ने कहा कि इस तिथि से ब्रम्हाजी ने सृष्टि का प्रारंभ किया तथा यह दिवस चैत्र नवरात्रों का प्रारंभ दिवस के रूप में भी मनाया जाता है | संवत पूर्णतः वैज्ञानिक धार्मिक है। ईस्वी कैलेंडर की अपेक्षा विक्रमी कैलेंडर को सभी शुभ कामों के लिए प्रयोग में लाया जाता है। इस मौके पर सत्यवीर ठाकुर जिला सह संयोजक हिंदू जागरण मंच बागपत वैभव त्यागी सुशील कुमार अभिषेक कुमार बादल चीकू लवली बृजपाल रविंदर भोले विजेंद्र सूरज वीर अशोक सोनू राजेंद्र आकाश राजा त्यागी अभिषेक त्यागी ने भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष में सभी को तिलक वंदन करके शुभकामनाएं दी| तथा कहा कि सभी को नववर्ष हर्षोल्लास के साथ बनाकर , तिलक वंदन करके आदि तरीकों से समाज में नव वर्ष मनाना चाहिए|