नेहरू युवा केन्द्र बागपत
जल दिवस पर नेहरू युवा केन्द्र बागपत ने किया जल संवाद एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
यंग आर्टिस्टों ने पेंटिंग बनाकर दिया जल संरक्षण का संदेश, जल शपथ भी ग्रहण की
बड़ौत। बुधवार को विश्व जल दिवस के अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत के तत्वाधान में बड़ौत के जनता वैदिक कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता एवं जल संवाद में जनपदभर के युवाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद को पुष्प अर्पण कर किया। जल संवाद संगोष्ठी में जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने कहा कि जनपद के गिरते भूजल स्तर को देखते हुए आज यह बेहद आवश्यक हो गया है कि हम जल संरक्षण के महत्व को समझते हुए अपने व्यवहार और आदतों में त्वरित बदलाव लाना होगा।
वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ गीता रानी ने बताया कि हम अपनी छोटी छोटी आदतों में सुधार लाकर और पशुओं को नहलाने से लेकर रसोई में जल प्रयोग में सजग रहकर जल संरक्षण में योगदान दे सकते है। आईक्यूएसी समन्वयक डॉ अरुण सोलंकी ने कहा कि आजकल जल की समस्या से लगभग हर कोई परिचित है इसलिए आवश्यक है कि जागरूकता के साथ साथ अब हम अपने व्यवहार और आदतों पर पुनर्विचार करे और प्रकृति के साथ समन्वय में अपनी दिनचर्या बनाए। वहीं डॉ नीलम राणा, डॉ प्रशांत यादव और राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुमित कुमार ने भी अपने विचार रखे। वहीं डॉ अरुण सोलंकी ने सैकड़ो युवाओं को जल शपथ भी दिलाई और कैच दे रेन पोस्टर का विमोचन भी किया।
वहीं कॉलेज की लाइब्रेरी में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में 50 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया और विश्व जल दिवस, कैच दे रेन, जल संरक्षण आदि विषयों पर सुंदर पेंटिंग बनाकर जल संरक्षण का संदेश दिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुलशन, द्वितीय स्थान दिशू और तृतीय स्थान तुषार कुमार ने प्राप्त किया। प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र कुमार ने विजेताओं को क्रमश: ₹1500, ₹1000 और ₹750 की पुरुस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं विजेताओं के साथ साथ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो में आसमा, ईशा, शिवानी, शबीना, सागर आदि को टी शर्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। सभी युवा कलाकारों की पेंटिंग को नेहरू युवा केन्द्र बागपत के ट्विटर हैंडल पर साझा किया जायेगा। कार्यक्रम आयोजन में सुमित, अमन, संयम, देवांश, सुषमा, पूजा, नीतीश, दानिश, साहिल, शादाब, आदित्य आदि का सहयोग रहा।
अरुण तिवारी,
जिला युवा अधिकारी,
नेहरू युवा केन्द्र बागपत।