दिल्ली विद्यापीठ में किया गया "कौन बनेगा चैंपियन" KBC परीक्षा का आयोजन।

Admin
0
सुरेंद्र मलनिया

 शहर के प्रसिद्ध स्कूल दिल्ली विद्यापीठ में आज कौन बनेगा चैंपियन परीक्षा आयोजित की गई।

 इसमें सोनीपत गन्नौर कुंडली खरखोदा आदि स्थानों के 27 विद्यालयों के लगभग 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

 कौन बनेगा चैंपियन के प्रबंधक संदीप शर्मा यश शर्मा पता मनमोहन ने कहा कि यह परीक्षा बच्चों के बौद्धिक विकास को बढ़ाने के लिए आयोजित की गई हैं। इसमें तीसरी से दसवीं कक्षा के पेपर बच्चों को शामिल किया गया है। परीक्षा का परिणाम 15 दिनों के बाद घोषित किया जाएगा। आगे उन्होंने बताया के प्रत्येक कक्षा के टॉप 10 विद्यार्थियों में को निकाला जाएगा और उनका 'हॉट सीट राउंड' चलाया जाएगा।



 परीक्षा के आरंभ होने से पूर्व विद्यालय के संचालक वीर सिंह सैनी ने सभी परीक्षार्थियों एवं उनके साथ आए अध्यापकों एवं अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा वर्तमान समय में प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं का होना जरूरी है। इससे बच्चों को भविष्य में अन्य परीक्षाओं के समाधान मिलेंगे और उन्हें अपने हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 परीक्षा के समापन के पश्चात दिल्ली विद्यापीठ की के अध्यापिका शशि सैनी के निर्देशन में हरियाणवी संस्कृति को उजागर करते लोकनृत्य द्वारा सभी अतिथि परीक्षार्थियों एवं अध्यापकों का मनोरंजन भी किया गया।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top