सुरेंद्र मलनिया
बागपत। शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पंचायतों में डोर टू डोर सफाई के लिए नगर पंचायत अमीनगर सराय में जन जागरूकता रैली निकाली गई। 1 फरवरी से 31 मार्च तक नगर पंचायत में डोर टू डोर सफाई अभियान चलाए जाने हेतु रैली निकाली गई। रैली नगर पंचायत टंकी परिसर से मैन रोड होते हुए नगर पंचायत टंकी परिसर में समाप्त हो गई। इस दौरान तहजूब लिपिक, सत्येंद्र कुमार शर्मा, मनोज, नरेश, ओमपाल, सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।