राजकीय कन्या कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई फेयरवेल पार्टी
बागपत। विपुल जैन
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में शनिवार को फेयरवेल पार्टी धूमधाम के साथ मनाई गई। कक्षा 11 की छात्राओं द्वारा कक्षा 12 की छात्राओं को विदाई दी गई।
कक्षा 11 की छात्राओं ने कक्षा 12 की छात्राओं का टीका लगाकर व मिठाई खिला कर स्वागत किया तथा उनके सम्मान में बहुत से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कक्षा 12 की छात्राओं द्वारा सभी अध्यापकों को तरह-तरह के उपहार भेंट किए गए। छात्राओं ने अन्य कार्यक्रमों द्वारा सबका मन मोह लिया तथा फेयरवेल पार्टी का अंतिम चरण बहुत ही गमगीन रहा। छात्राओं के मन में अपनी सहेलियों से तथा विद्यालय को छोड़कर जाने का दुख साफ दिखाई दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ प्रीति शर्मा ने छात्राओं को परीक्षा में अच्छे अंक लाने तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वचन दिए। कक्षा 11 की कक्षा अध्यापिका वंदना शर्मा द्वारा फेयरवेल पार्टी की व्यवस्था को पूर्ण मनोयोग से पूर्ण किया गया। फेयरवेल पार्टी में राजेश कुमारी, वंदना, इंदु ,मंजू ,पूनम, कविता, रवीना, अमित, रोहित, दीपक व बाबूराम सभी ने अपनी उत्कृष्ट भूमिका अदा की।