एजुकेशन स्टडीज की ओर से प्रीमीयर एजुकेशन फेयर का हुआ आयोजन।

0

 एजुकेशन स्टडीज की ओर से प्रीमीयर एजुकेशन फेयर का हुआ आयोजन



बागपत। विपुल जैन


एजुकेशन स्टडीज की ओर से प्रीमीयर एजुकेशन फेयर का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में हुआ।


दीपक मलिक एवं यूनिका चौधरी ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  केपी सिंह सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बजाज शुगर गाजियाबाद,

डॉक्टर एनके सिंह वाइस चांसलर ऑफ मोनाद यूनिवर्सिटी,

डॉ पीके वशिष्ठ डायरेक्टरेट ऑफ आई एम आर ग्रुप ऑफ कॉलेज, डॉ एम के सेट संचार रत्ना ऑफ डिकेड चीफ जनरल मैनेजर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से हुई। इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं को सही मार्गदर्शन से उच्च शिक्षा की ओर प्रेरित करना तथा स्वावलंबी बनाना है। सीनियर एजुकेशन फेयर के मंच पर देश के भिन्न-भिन्न भाग से आए हुए लगभग 1500 शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राओं का सम्मान छाया प्रति और मोमेंटो देकर किया गया। एजुकेशन स्टडीज की डायरेक्टर यूनिका चौधरी ने बताया कि एजुकेशन स्टडीज 2011 में अस्तित्व में आई और अभी तक 50000 से ज्यादा छात्र छात्राओं का सही मार्गदर्शन कर उच्च शिक्षा ग्रहण कराई गई। इस कार्यक्रम के तहत एजुकेशन एकेडमी की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर सभी छात्र छात्राओं को एजुकेशन एकेडमी की ओर से ऑनलाइन एजुकेशन मुफ्त में उपलब्ध करने की घोषणा की। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के पी सिंह ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा से होने वाले लाभ और रोजगार कैसे प्राप्त करें इत्यादि की जानकारी दी।कार्यक्रम में आए सभी शिक्षक और छात्र छात्राओं को उपहार भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top