ईट भट्टा मालिकों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

0



 ईट भट्टा मालिकों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


बागपत। विपुल जैन


ईट भट्टा मालिकों ने व्यापार में आ रही विभिन्न परेशानियों को लेकर तहसील दिवस में जिलाधिकारी डॉ राजकमल यादव को एक ज्ञापन दिया।


उन्होंने बताया कि बागपत में ईट भट्टा उद्योग एक ग्रामीण कुटीर उद्योग है। यह एक सीजनल उद्योग है, जो एक सीजन वर्ष में सिर्फ 4 माह के लिए ही चलता है। इस उद्योग से लाखों गरीब मजदूर जुड़े हुए हैं, जिससे उनकी आजीविका चलती है, लेकिन वर्तमान में न तो ईट भट्टों का विनिमय शुल्क जमा हो पा रहा है और शासन के आदेश अनुसार 10 प्रतिशत पलोथन मिट्टी का शुल्क जमा करने के बाद भी पलोथन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिससे कच्ची ईंटों का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है। इसके अतिरिक्त कुछ बेईमान किस्म के मजदूरों की वजह से भट्टा मालिकों का काफी शोषण हो रहा है। ईट भट्टों पर आए बिना ही बंधुआ श्रम की शिकायतें की जा रही है। भट्टा मालिको ने कहा कि इस प्रकार के मजदूरों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। भट्टा मालिकों ने जिलाधिकारी से मांग की कि  ईट भट्टों का विनिमय शुल्क जमा कराकर उनके लिए पलोथन मिट्टी की आवाजाही को भी सुगमता पूर्वक उपलब्ध कराया जाए। इस पर जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी खेकड़ा अपूर्वा यादव, असिस्टेंट लेबर कमिश्नर विनीता ने भट्टा मालिकों को चाइल्ड लेबर नहीं लगाने के लिए कहा, जिस पर सभी भट्ठा मालिकों ने उनको नाबालिक बच्चों को किसी भी कीमत पर काम नहीं कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह, विनोद गोयल, नीरज नैन, विक्रम सिंह, विक्रम राणा, आनंदपाल राणा, इंद्रपाल सिंह, नवीन जैन, नवीन गुप्ता, बसंत गोयल, सतीश मास्टर आदि मौजूद रहे।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top