कौशल विकास दिवस के तहत हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई।

0

नेहरू युवा केन्द्र बागपत


कौशल विकास दिवस के तहत हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई।


कौशल दिवस: नए कौशल विकसित कर राष्ट्र की संपदा बनने पर दिया जोर।


बागपत। बुधवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत कौशल दिवस मनाया गया जिसमें क्षेत्रीय ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में युवा प्रशिक्षुओं द्वारा तैयार की गई हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें टेडी बियर, हैंड बैग, वाटर बैग कवर, जूट निर्मित घरेलू साज सज्जा का सामान आदि देखने को मिला। प्रदर्शनी में भिन्न भिन्न प्रकार की वस्तुओं को रखा गया जिसपर प्रशिक्षुओं के हुनर की सभी ने सराहना की।


वहीं स्वयंसेवकों ने बताया कि कुशल युवा ही राष्ट्र निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करने में सक्षम है और इंटरनेट पर भी विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग और कोर्स उपलब्ध है जिनका प्रमाण पत्र भी मिलता है और रोजगार अथवा स्वरोजगार में भी सहायता मिलती है। उन्होंने नई कौशल विकसित कर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर साहिल, देवांश, गगन, अमन, सुषमा आदि मौजूद रहे।


अरुण कुमार तिवारी,

जिला युवा अधिकारी,

नेहरू युवा केन्द्र बागपत।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top