डॉ गुंजन हुई सपोर्टिव सोशल वर्कर अवार्ड से सम्मानित

0

 





 डॉ गुंजन हुई सपोर्टिव सोशल वर्कर अवार्ड से सम्मानित 


बागपत। विपुल जैन

लाजपत भवन दिल्ली में राज फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉ गुंजन आर्य को उनके सामाजिक कार्यों के लिए सपोर्टिव सोशल वर्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इसको लेकर उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर है और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।


डॉक्टर गुंजन एक चिकित्सक होने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। केवल वह चिकित्सक ही नही बल्कि एक लेखिक़ा ओर मॉडल भी है। कोरोना काल में उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की पूरे दिलो जान से सेवा की। उन्होंने कोविड पीड़ित लोगों की मदद की और उन्हें सब सुख- सुविधाएं देने का प्रयास किया, जिसको लेकर समाज के हर व्यक्ति ने उनके कार्यों की प्रशंसा की और उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। डॉक्टर गुंजन आर्य को कई बड़े अवार्डों से सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध समाजसेविका और शेडस ऑफ इंड़िया मैगजीन की फाउंड़र व डायरेक्टर सविता अरोड़ा, माइनोरिटी कमीशन के पूर्व सदस्य व जीडी बिल्डर्स के एमडी हरविन्दर सलूजा, उमेश कुमार एमएलए हरिद्वार, जानी-मानी मॉड़ल व एक्टर और शेड़स ऑफ इंड़िया की आर्गेनाइजर राखी तंवर, मैगजीन के डिजाइनर गौरव बिरला, एसपीबी ज्वैलर की एमडी और फाउंड़र ऊषा गुप्ता, राज फाउंड़ेशन की प्रेसीडेंट सोनिया लांबा राणा, सुपर मॉडल एक्ट्रेस दीपिका गुप्ता, समाजसेवी अनीश गुप्ता, प्रसिद्ध समाजसेवी डा नवीन कुमार नागपाल, रत्नत्रय फाउंडेशन के संस्थापक अशोक कोठारी, अजीज ज्वैलर के मालिक अविनाश गोयल, एंकर रितिका कश्यप, निधि गुलाटी, अविनाश गोयल एजेआई ज्वेलर सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top