नेहरू युवा केंद्र बागपत ने किया जिला स्तरीय युवा संसद महोत्सव का वर्चुअल आयोजन।

0



नेहरू युवा केन्द्र बागपत



नेहरू युवा केंद्र बागपत ने किया जिला स्तरीय युवा संसद महोत्सव का वर्चुअल आयोजन।



युवा प्रतिभागियों ने सोशल मीडिया, कौशल विकास, स्वास्थ्य और खेल संबंधी विषयों पर रखे विचार।


बागपत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा रविवार को राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव के जिला संस्करण का आयोजन किया गया जिसमें वर्चुअल माध्यम से प्रतिभागी जनपद बागपत, मेरठ, शाहजहांपुर और सहारनपुर जिले के राष्ट्रीय सेवा योजना और नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े स्वयंसेवकों ने विषय युवाओं के लिए एजेंडा: स्वास्थ्य, कल्याण एवं खेल, कौशल विकास: युवाओं को सशक्त बनाने की कुंजी में से एक, सोशल मीडिया पर युवा दृष्टिकोण विषयों पर चार मिनट में अपने विचार रखे। केंद्र कार्यालय में वर्चुअल रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में शिवम, ईनाम उल हसन, सुषमा, गगन, मोहित शर्मा, अजय कुमार ने प्रतिभाग कर अपने विचार रखे। 













जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त माध्यम से राष्ट्र निर्माण एवं नीति निर्धारण में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करने के लिए जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर युवा संसद महोत्सव प्रतियोगिता 23 व 24 फरवरी को दिल्ली में आयोजित होगी। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 2 लाख, द्वितीय पुरस्कार डेढ़ लाख एवं तृतीय पुरस्कार 1 लाख रूपए है। इस राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली युवा संसद में राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी होगें।


प्रेषक:

अरुण कुमार तिवारी,

जिला युवा अधिकारी,

नेहरू युवा केन्द्र बागपत।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top