07 दिसंबर, 2022 बुधवार

0




 🌄 समाचार सुप्रभात🗞


   07 दिसंबर, 2022 बुधवार

      ➖➖➖➖➖


♨️मुख्य समाचार

*◼️संसद का शीतकालीन सत्र आज से। संसदीय कार्य मंत्री प्रल्‍हाद जोशी ने कहा - सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार*


*◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भविष्‍य में खाद्यान्न के रूप में मोटे अनाज के इस्‍तेमाल पर जोर दिया*


*◼️विश्‍व बैंक ने भारत के, दुनिया की सबसे तेजी से बढती अर्थव्‍यवस्‍थाओं में से एक बने रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया*


*◼️सरकार की नि:शुल्‍क टेलीमेडिसि‍न सेवा ई-संजीवनी ने आठ करोड टेली परामर्श के साथ एक बडी उपलब्‍ध‍ि हासिल की*


*◼️दक्षिण अमरीका के कोलम्‍बिया में जमीन धंसने की आपदा में 34 लोगों की मृत्‍यु*


    🇮🇳राष्ट्रीय


*◼️संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, लोकसभा अध्‍यक्ष ने सदन की सुचारू कार्रवाई के सहयोग की अपील की*


*◼️प्रधानमंत्री ने प्रोफेसर वाई के अलघ के निधन पर शोक व्यक्त किया*


*◼️जी-20 संगठन की पहली शेरपा बैठक का उदयपुर में समापन हुआ*


*◼️यू. पी. एस. सी. ने मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित किये*


*◼️एनसीएमसी ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान को लेकर समीक्षा बैठक की*


    🌍अंतरराष्ट्रीय


*◼️नासा का यान 'ओरियन' पृथ्‍वी की ओर रवाना हो गया*


*◼️श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने श्वेत क्रांति के लिए भारत से सहायता की मांग की*


*◼️विश्व बैंक ने आईडीए से रियायती वित्त पोषण प्राप्त करने के श्रीलंका के अनुरोध को मंजूरी दे दी*


🏏खेल जगत


*◼️भारत और बांग्‍लादेश के बीच दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आज ढाका में खेला जाएगा*


🇦🇶राज्य समाचार


*◼️दिल्‍ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए हुए मतदान की गणना आज होगी*


*◼️गुजरात विधानसभा चुनाव में सुचारू और शांतिपूर्ण मतगणना की सभी तैयारियां पूरी हुई*


*◼️उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र अनिश्चत काल के लिए स्थगित*


*◼️दक्षिण अंडमान सागर और आसपास बना हवा के कम दबाव का क्षेत्र समुद्री तूफान मंडौस में बदला*


*◼️सूचना और प्रसारण मंत्री ने आज चेन्‍नई में अग्नि प्रौदयोगिकी कॉलेज में वर्चुअल ड्रोन ई-लर्निंग प्‍लेटफार्म का शुभारम्‍भ किया*


    💰व्यापार जगत



*◼️बंबई शेयर बाजार 208 अंक गिरकर 62,626 पर बंद हुआ*

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top