धान की सफाई करते समय पंखे की चपेट में आने से महिला की मौत।

Admin
0

सुरेंद्र मलनिया

बागपत। रटौल के जंगल में धान की सफाई करते समय पंखे में महिला मजदूर का दुपट्टा फंसने के कारण वह उसकी चपेट में आ गई। जिसका गला दबने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस व काफी संख्या में ग्रामीणों जंगल में पहुंच गए।

रटौल के रहने वाले सलीम की पत्नी सन्नो बृहस्पितवार को रटौल-लहचौड़ा मार्ग पर किसान नूरू चौधरी के खेत में धान की सफाई करने गई थी। जहां ट्रैक्टर में पंखा लगाकर धान की सफाई की जा रही थी। वहां बताया कि महिला सन्नो पंखे के सामने धान बरसाकर सफाई कर रही थी, तभी उसका दुपट्टा पखें में फंस गया। जिससे उसकी गर्दन दब गई और महिला की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास काम कर रहे किसान व मजदूर दौड़कर वहां आए और उसे निकाला। जानकारी होने पर महिला मजदूर के परिजन व काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंची। उधर रटौल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन मामला चांदीनगर थाना क्षेत्र का निकला। जिसके बाद चांदीनगर थाना प्रभारी शिवदत्त मौके पर पहुंचे। ‌थाना प्रभारी शिवदत्त का कहना है कि धान सफाई करते समय पंखे की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top