राजकीय कृषि बीज भंडार पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत कृषको का डाटा चैक किया गया।

Admin
0
छपरौली/बागपत। राजकीय कृषि बीज भंडार छपरौली पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत कृषको का डाटा चैक किया गया। जिसमें काफी किसानों का भूलेख अंकन नहीं हुआ था तथा ईकेवाईसी न होने के कारण किस्त नहीं आ पाई। ऐसे किसानों से आधार कार्ड बैंक खाता व फरद की फोटो कॉपी लेकर डाटा दुरुस्त किया गया तथा मौके पर ही किसानों को कमियां भी बताई गई। जिस पर किसानों को जन सेवा केंद्र पर ईकेवाईसी कराने के लिए कहा गया तथा बैंक में एनपीसीआई कराने के लिए भी बताया गया। समस्त डाटा तहसील को प्रेषित कर दिया गया। जिसमे लगभग 400 किसानों ने अपना डाटा चेक कराया।



विकासखंड छपरौली के सभी ग्रामों से किसान भाई आए और भारी भीड़ रही। नियमानुसार एक एक किसान को संतुष्ट किया गया हेल्प डेस्क पर महेश कुमार खोखर सहायक विकास अधिकारी कृषि ,श्री धीरज सिंह सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा, बीटीएम यशपाल सिंह एटीएम कृषि विभाग अमित कुमार व सुरेश पाल पवार तथा श्री पोपिन कुमार तकनीकी सहायक कृषि विभाग भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top