हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन सिंघावली अहिर बागपत में स्थित ज्योति अकैडमी तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन किया गया । । इस कैपं में पांचवी क्लास से लेकर 8 वीं क्लास तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। एसओसी अंकित चौधरी ने बताया ध्वज शिष्टाचार, स्काउट गाइड प्रशिक्षण से अवगत कराया स्काउट गाइड का इतिहास व उसके नियम प्रतिज्ञा के बारे मे विस्तार से
जानकारी दी गई। ड्रिल मार्च पास्ट स्ट्रेचर फर्स्ट एड टेंट लगाना सिटी के संकेत और नेशनल फ्लैग और स्काउट्स एंड गाइड्स फ्लैग के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी
विभिन्न प्रकार की गाठों को भी स्काउट्स हमेशा तैयार रहकर सदा दूसरों की सहायता करता है इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रवीन कुमार ने बच्चों को बताया स्काउट्स एंड गाइड्स अनुशासित रहता है सदा दूसरों की सहायता करता है और किसी भी परिस्थिति में हमेशा तैयार रहता है स्काउट गाइड मन वचन और कर्म से शुद्ध होता है वह सच्ची निष्ठा से अपनी ड्यूटी को पूरा करता है कोऑर्डिनेटर मोहम्मद सलीम ने बच्चों को मार्गदर्शन किया और बच्चों को बताया स्काउट्स एंड गाइड्स प्रकृति प्रेमी होता है दूसरों के प्रति भेदभाव की भावना मन में नहीं रखता है