बागपत। अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर आवासीय वृद्धाश्रम में राज्यमंत्री ने बुजुर्गों को फल-कपड़ों का वितरण किया। कहा कि बुजुर्गों के हित में काम करना सरकार के साथ समाज की भी नैतिक जिम्मेवारी।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री केपी मलिक ने कहा कि आज युवा पीढ़ी बुजुर्गों से दूरी बनाई जा रही है, जोकि हमारे समाज के लिए अफसोस की बात है। बुजुर्ग हमारे मार्गदर्शक होते हैं। सीएमओ डा. दिनेश कुमार ने बुजुर्गों को स्वस्थ रहने का मूल मंत्र दिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी रचना शर्मा ने बुजुर्गों हित में सरकार द्वारा योजनाओं व सुविधाओं की जानकारी दी। इसी दौरान वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी बुजुर्गों का स्वास्थ परीक्षण भी किया गया।
इस मौके पर होमगार्ड जिला कमांडेंट डीके श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर, एसीएमओ डा. यशवीर सिंह, इंद्रपाल प्रधान मीतली, आश्रम प्रभारी जितेंद्र शर्मा, सोनू शर्मा, ठाकुर विकास सिंह, कुलदीप भारद्वाज आदि मौजूद रहे।