मुस्कराएगा इंडिया द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।

Admin
0

 बड़ौत।जनता वैदिक कालेज बडौत (बागपत)में आई.क्य.ए.सी के तत्वावधान में आज़ादी अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मिशन शक्ति अभियान एवं मानसिक स्वास्थ्य माह के अंतर्गत मुस्कुरायेगा इंडिया केन्द्र द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर पोस्टर एवं रंगोली बनाकर जागरूकता अभियान चलाया गया ।कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर गीता रानी ज़िला सह ज़िला नोडल अधिकारी बागपत एवं मानसिक स्वास्थ्य नोडल अधिकारी बागपत ने कहा कि शारीरिक,मानसिक एवं सामाजिक रूप से स्वस्थ होना ही उत्तम स्वास्थ्य की श्रेणी में आता है ।किसी भी व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य का संबंध उसकी भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक परिस्थितियों से जुड़ा होता है ।

मानसिक स्वास्थ्य से व्यक्ति के सोचने,समझने,महसूस करने और कार्य करने की क्षमता प्रभावित होती है ।मानसिक स्वास्थ्य ,स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके बिना जीवन के सभी कार्य प्रभावित होते हैं ।चिंता, अवसाद, बाइपोलर डिसआर्डर,ईटिंग डिसऑर्डर,पर्सनालिटी डिसऑर्डर आदि रूप होते है ।मानसिक स्वास्थ्य के लक्षण खाने या सोने की आदत में बदलाव,लोगों से दूरी बनाए रखना, हर समय थकान महसूस करना,ग़ुस्सा करना। नशे का आदी हो जाना आदि है ।डिम्पल कश्यप, पूजा, अंकिशा, विनीता,आँचल,कोमल ,वर्षा और कोमल आदि ने सुंदर सुंदर पोस्टर एवं रंगोली बनाकर मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top