बागपत। शनिवार को राजकीय आईटीआई संस्थान बागपत में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में आईटी के परिणामों की घोषणा की गई जिसमें पिलाना ब्लॉक के पटौली गांव के ऋषभ ढाका ने कोपा श्रेणी में संस्थान में टॉप किया है। इस अवसर पर कोपा के अनुदेशक मोहम्मद नईम अंसारी ने ऋषभ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान पंकज कुमार, राजेश कुमार, रविंद्र कुमार, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
जानिए ऋषभ ढाका के बारे में:
ऋषभ ढाका पहले भी अपने कार्यों के लिए सराहे जा चुके है। नेहरू युवा केन्द्र बागपत में वॉलंटियर होने के साथ साथ वो अन्य सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहते है और साथ ही विभिन्न शैक्षिक संस्थाओं में आईसीटी प्रशिक्षक के रूप में भी अपनी सेवाएं दे रहे है। हाल ही में उनको एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वर्क एक्सीलेंस अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। इस प्रकार एक युवा होने के नाते वो सामाजिक विकास एवं उत्थान में अपनी भागेदारी सुनिश्चित कर रहे है।