यूथ वॉलंटियर कार्यक्रम के लिए 29 सितम्बर तक करे आवेदन।

Admin
0

नेहरू युवा केन्द्र बागपत के कार्यक्रमों में स्वयंसेवा करने का अवसर, पंजीकरण शुरू।

बागपत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केन्द्र बागपत की पहल पर सघन स्वयंसेवक पंजीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद से 1000 यूथ वॉलंटियर का पंजीकरण होगा जो विभिन्न कार्यक्रमों में अपना योगदान देकर अनुभव व कौशल विकसित कर सकेंगे। भारत के इतिहास में भी स्वयंसेवा यानी वॉलंटियर के अनेक किस्से है जैसे महात्मा गांधी के आह्वान पर ही देशवासियों ने आजादी के संग्राम में स्वयंसेवा कर अपनी भागेदारी सुनिश्चित की। वहीं संविधान में भी स्वयंसेवा को बढ़ावा देने हेतु मौलिक अधिकारों में - जरूरत पड़ने पर देशसेवा एवं पर्यावरण संरक्षण आदि को शामिल किया गया है।

       जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने बताया कि जिले के 15 से 29 वर्ष के प्रतिभाशाली एवं जागरूक युवाओं का पंजीकरण कर उनके सर्वांगीण विकास हेतु कार्य करने के उद्देश्य से सघन स्वयंसेवक पंजीकरण कार्यक्रम का प्रथम चरण में संचालन दिनांक 29 सितम्बर तक किया जायेगा जिसमें जनपद बागपत के 1000 युवाओं का चयन कर उनको जिला प्रशासन व नेहरू युवा केन्द्र बागपत के विभिन्न कार्यक्रमों जैसे पौधारोपण, रक्तदान, खेल प्रतियोगिता, जागरूकता कार्यक्रम, प्रशिक्षण शिविर, निर्धन बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा आदि में समय समय पर वॉलंटियर करने के अवसर प्रदान किए जायेंगे।

साथ ही युवाओं को 3 वर्ष बाद एक अनुभव प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त जनपद के प्रतिभाशाली युवा इस कार्यक्रम के माध्यम से पंजीकृत होकर बाकी सक्रिय प्रतिभाशाली युवाओं से भी जुड़ सकेंगे। साथ ही उनकी रुचि से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी भी उनको प्रदान की जाएगी।

      पंजीकरण हेतु इच्छुक युवा बागपत में चमरावल रोड स्थित नेहरू युवा केन्द्र के कार्यालय से संपर्क कर सकते है। साथ ही एक छह सदस्यीय टीम भी जनपद के सभी प्रमुख इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेज में सघन स्वयंसेवक पंजीकरण कार्यक्रम का संचालन कर रही है जिससे विद्यार्थियों को भी उनकी अभिरुचि के अनुरूप प्रशिक्षित किया जा सके। वहीं इस कार्यक्रम के माध्यम से बागपत के युवाओं में एक नए जोश का संचार होगा और वो जनपद के विकास में अपनी प्रत्यक्ष भागेदारी सुनिश्चित कर सकेंगे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top