देश के भविष्य को सम्मानित करना गौरव की बात : पंडित रामदत्त शर्मा

0




बागपत।


नगर के मेरठ रोड स्थित वात्सायन पैलेस में राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ एवं मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति के तत्वावधान में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह हुआ।


इसमें 75 प्रतिशत से ऊपर अंक लाकर 10वीं 12वीं पास करने वाले 301 मेधावी छात्र-छात्राओं एवं उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनपद बागपत में समाज सेवा करने वाले लोगों व प्रशासनिक अधिकारियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दोनों संस्थाओं के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित रामदत्त शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था पिछले 10 वर्षों से भारतवर्ष के हर जिले में इस तरह के कार्यक्रम करके देश के भविष्य छात्र-छात्राओं को सम्मानित करती है। साथ ही संस्था द्वारा आर्थिक रूप से गरीब परिवार की बेटियों की शादी, आर्थिक रूप से गरीब परिवार की बेटियों को बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए निशुल्क कराना, पर्यावरण के क्षेत्र में पेड़ पौधे लगाना, लोगों के स्वास्थ्य के लिए मेडिकल कैंप लगाकर उनकी निशुल्क जांच कराना आदि अनेकों कार्य किये जाते है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज व दिल्ली यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रामकरण शर्मा, विशिष्ट अतिथि आदेश शर्मा व सुनील शर्मा उपस्थित रहे। एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि उभरती हुई प्रतिभाओं का सम्मान करना अपने आप में गौरवान्वित महसूस करता है। डॉ रामकरण शर्मा ने कहा कि शिक्षा ऐसी चीज है, उसे ना कोई बटवा सकता और ना कोई चोरी कर सकता।शिक्षा के कारण आप हर ऊंचाई को छू सकते हो। कार्यक्रम का संचालन मेरी आवाज सुनो जनकल्याण समिति की प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर भक्ति सिंह ने किया। मुख्य रूप से कार्यक्रम की संयोजक अंजू खोखर, विमला देवी बासौली, सुषमा देवी बडौत, मीनाक्षी शर्मा, रेनू शर्मा, आरती शर्मा, कुसुम चौहान, आरती मान, साधना तिवारी, सोनिया त्रिखा, मधु धामा ,गीता शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, चंद्रदत्त शर्मा, मनीष शर्मा, अमरवीर खोखर आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top