मानव जीवन की रक्षा के लिए सभी रक्तदान करें : गीता खेरा ।

0

जिले भर में विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर जगह-जगह शिविर लगाए गए, जिसमें रक्तदान करने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ी।



बागपत। विपुल जैन।


इस मौके पर सुप्रसिद्ध सोशल वर्कर एवं हमारे सपने चैरिटेबल ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता खेरा ने कहा कि रक्त का कोई भी विकल्प नहीं है। रक्तदान कर ही जरूरत के समय किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। कहा कि मानव जीवन की रक्षा के लिए सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता, बल्कि चौबीस घंटे के अंदर शरीर में रक्त की पूर्ति हो जाती है। किसी भी आयु का कोई भी स्वस्थ स्त्री-पुरुष रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है और कई बीमारियों से निजात भी मिलती है। कहा कि व्यक्ति को जीते जी रक्तदान और मरणोपरांत नेत्रदान जरूर करना चाहिए, यह बहुत ही पुण्य के कार्य हैं, जिन्हें करने के बाद ईश्वर के द्वार तक पहुंचा जा सकता है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top